03 October Horoscope: नवरात्रि के पहले दिन इन राशि वालों को मिलेगी खुशी, इनके सुधरेंगे भाग्य

03 October Horoscope: नवरात्रि के पहले दिन इन राशि वालों को मिलेगी खुशी, इनके सुधरेंगे भाग्य

3 अक्टूबर यानी की गुरुवार का दिन। आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। इस दिन ग्रह-नक्षत्र इंद्र योग बना रहे हैं। इस कारण बिजनेस में निवेश के लिहाज से कई राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। वहीं, कुछ राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे। रियल एस्टेट में महत्वपूर्ण डील हो सकती है।


मेष राशि वालों के लिए अपनी दिनचर्या में समय अनुसार परिवर्तन लाने से व्यवस्था बेहतर होगी। काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य किसी शुभचिंतक की मदद से हल हो जाएगा और इससे आपको सुकून मिलेगा। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी योजनाएं कार्य रूप में परिणित होगी। किसी भी कार्य को आगे के लिए टालना आपके नुकसान का कारण बन सकता है। अपने गुस्से व उत्तेजित स्वभाव पर नियंत्रण रखें। धैर्य और शांति से कई समस्याएं सुलझ जाती हैं। भाइयों के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने का उचित समय है, इसलिए प्रयास करें। 


वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां रहेगी। पारिवारिक सदस्य किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी में जुटे रहेंगे। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आप उसको लेकर काफी भागदौड़ करेंगे। व्यस्त रहने के कारण आपको थकान सिरदर्द आदि का अनुभव होगा। आपके काम आपको थोड़ी समस्या दे सकते हैं, जिन्हें आप कल पर टालने से बचें। आपको अपनी संतान के संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।


मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका मन काफी प्रसन्‍न होगा। किसी क्रिएटिव और आर्टिस्ट काम को पूरा करने में आपका दिन बीतेगा और आप खुश होंगे। जो काम आपको सबसे ज्यादा प्रिय है वह करने को मिलेंगे और आपकी तरक्‍की होगी। नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी और ऑफिस में सीनियर से आपको हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा। धन में वृद्धि होगी और कारोबार में सफल होंगे।


कर्क राशि वाले किसी भी कार्य को सहज तरीके से करने का प्रयास करें, आपको लाभदायक नतीजे मिलेंगे। संतान पक्ष की किसी गतिविधि से मन में प्रसन्नता रहेगी। घर में मेहमानों आगमन के आगमन संबंधी सूचना मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बारे में विशेष जानकारी ना दें, अन्यथा कोई आपको धोखा दे सकता है। पुरानी नकारात्मक बातों को भूलकर आगे बढ़ने में भलाई है। विद्यार्थी गण पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित रखें। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें।


सिंह राशि वाले आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप संतान के भविष्य को लेकर जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं, जिनके लिए आप कोई अच्छा प्लान भी ले सकते हैं। यदि आप किसी नौकरी को लेकर सोच विचारकर रहे थे, तो आप वहां अप्लाई कर सकते हैं। किसी नये वाहन की खरीदारी करने की आप योजना बनाएंगे। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर कंसंट्रेशन खराब रहेगा।  आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं।


कन्या राशि के लोगों को आपसी व्यवहार में संयम से काम लेने की सलाह है। आसपास के लोगों से किसी मामले में उलझने से बचें। किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है। भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें। रात के समय आपकी योजनाएं सफल होंगी और आपके शुभ कार्य की योजनाएं पूर्ण होंगी। आपके धन में वृद्धि होगी और योजनाएं सफल होंगी।


तुला राशि वाले आज पूरा दिन खुशियों से भरपूर और मनोबल बढ़ाने वाला रहेगा। कोई आर्थिक समस्या चल रही है, तो उसे सुलझाने के लिए कुछ रास्ते खुलेंगे। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर बेहतर मौके मिलने वाले हैं। नजदीकी संबंधियों के साथ मेल-मिलाप से भी खुशी होगी। अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। कभी-कभी अधिक सोचने-विचारने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से भी निकल सकती है। इसलिए तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें। हिसाब-किताब के मामले में कुछ ना कुछ परेशानियां बनी ही रहेगी।


वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आपको बिजनेस में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आप किसी काम को लेकर साझेदारी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आप कहीं बाहर घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।


धनु राशि के लोगों का दिन सावधानी और सतर्कता से भरा होगा और आपको बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाने से बड़ा लाभ होगा। रोजमर्रा के काम से परे कुछ नए काम में हाथ डालने से आपको नुकसान हो सकता है। किसी अपने के लिए कुछ आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। नए मौके को पहचानना आपके हाथ में है। आपके सुख में वृद्धि होगी।


मकर राशि वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी बड़ी योजना पर विचार-विमर्श होगा, जिसका फायदा भी आने वाले समय में बेहतरीन रहेगा। विद्यार्थियों को किसी सब्जेक्ट को लेकर चल रही समस्या का समाधान मिलेगा। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है। रिश्तेदारों की भी आवाजाही बनी रहेगी। भावनाओं पर काबू रखें। अपने कार्यों को बीच में ही छोड़कर दूसरों की मदद करना भी समझदारी नहीं है। किसी के साथ हंसी-मजाक करते समय गलत शब्दों का चयन ना करें। अपना मान-सम्मान और आत्म विश्वास बनाए रखें। 


कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर जमीन जायदाद आदि में निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में आपको भरपूर प्रेम मिलेगा। साथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा, जिससे वह अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान सकें। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। विद्यार्थियों को किसी नई प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मेहनत अधिक करनी होगी।


मीन राशि के लोगों को लाभ होगा और कारोबार में सफलता के योग बन रहे हैं। कारोबार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा। परेशानियों को धैर्य से सुलझाएं तो आपको लाभ होगा। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप सब कुछ अपने हित में कर सकते हैं। आप यदि किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की मदद करें तो अच्‍छा होगा।

Editor's Picks