नालंदा में स्कूल से लौटने के दौरान 4 छात्राएं हुईं लापता, मचा हड़कंप, परिजन को अनहोनी की आशंका
NALANDA: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूल की 4 छात्राएं अचनाक गायब हो गई हैं। वहीं परिजनों को अनहोनी का डर डरा रहा है। दरअसल, पूरा मामला दीपनगर थाना इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग का है। जहां से चार छात्राएं छुट्टी के बाद घर लौटने के दौरान गायब हो गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
साथ ही परिजन अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे हैं। छात्राओं के परिजन द्वारा दीपनगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में चारों बच्चियों एक साथ घर जाते हुए दिख रही है मगर वह घर नहीं पहुंची है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट
Editor's Picks