BIG BREAKING : बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने गए 5 युवकों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BEGUSARAI : बेगूसराय में मुंडन के बाद गंगा स्नान के दौरान गंगा में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। जहां बच्चे का मुंडन कराने के लिए बरौनी से एक परिवार सिमरिया घाट आया हुआ था।
मुंडन के बाद पांच युवक गंगा नदी में स्नान करने चले गये। जहाँ गंगा में स्नान करने के क्रम में पांचों युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
मृतकों की पहचान बरौनी निवासी सोनू शाह के 21 वर्ष पुत्र रोहित कुमार,17 वर्ष बाबू साहेब के रूप में हुई है दोनों रिश्ते में भाई थे। वही फुलवारिया निवासी चन्दन राम के 20 वर्ष पुत्र कर्तव्य कुमार, अधिक शाह के 18 वर्ष पुत्र अजय कुमार , प्रकाश मिश्रा के 17 वर्ष पुत्र ओम मिश्रा के रूप में मृतकों की पहचान हुई। बताया जाता है कि राजू साह अपने पुत्र का मुंडन कराने सिमरिया घाट परिवार और पड़ोसी के साथ पहुंचे थे।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट