सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन 65 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल, कदाचार के मामले में 8 गिरफ्तार, दो निष्कासित
PATNA : बिहार में आज से केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आज से शुरू हुए सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान अलग अलग जिलों से कदाचार के मामले में 8 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि भागलपुर से दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार आज हुई परीक्षा के लिए 2,98,020 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिसमें 2,44,788 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया ।अभी तक उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 65 प्रतिशत रही है।
इस दौरान जिला पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पूर्व जाँच एवं Frisking सख्ती से निष्पादित की गयी।
परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई और परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु पर्षद द्वारा सी०सी०टी०वी० की लाईव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गयी, इस हेतु पटना में Command & Control Room बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर के इंतजाम भी किए गए थे।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार कदाचार के आरोप में 10 अभ्यर्थी संलिप्त पाये गये हैं। जिसमें पटना से चार और बक्सर-जमुई से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि भागलपुर के दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया है।
बता दें कि आज बिहार पुलिस में 'सिपाही' के 21,391 पदों पर चयन हेतु प्रथम चरण में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा राज्य के सभी जिलों में कुल 545 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराहन तक) आयोजित की गई थी।
REPORT - VANDANA SHARMA