अमित शाह के साथ मुजफ्फरपुर के मंच पर रहेंगे भाजपा के 68 नेता ... बीजेपी के इन सियासी दिग्गजों को मौका, एक साथ कई लोकसभा सीटों पर दांव

अमित शाह के साथ मुजफ्फरपुर के मंच पर रहेंगे भाजपा के 68 नेता ... बीजेपी के इन सियासी दिग्गजों को मौका, एक साथ कई लोकसभा सीटों पर दांव

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. उनका यह दौरा भाजपा का बिहार में लोकसभा चुनाव का शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में शाह के मुजफ्फरपुर दौरे को लेकर भाजपा ने बड़ी तैयारी भी की है. पार्टी की कोशिश है कि यहां से एक साथ कई लोकसभा सीटों को साधा जाए. विशेषकर तिरहुत के इलाके से जुड़े लोकसभा सीटो पर पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगी है. ऐसे में अमित शाह के इस दौरे से आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा यहां से एक बड़ा संदेश देने की तैयारी में है. 

दरअसल, अमित शाह 1 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.टना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. बाद में वे सभा स्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे और दोपहर पौने 2 बजे से रैली को संबोधित करेंगे. शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है. मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने सुरक्षा पर संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें 125 मजिस्ट्रेट के साथ 1000 से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की तैनाती की गयी है.शनिवार की देर शाम मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.

वहीं अमित शाह के साथ मुजफ्फरपुर के मंच पर कौन कौन से भाजपा नेताओं को बैठने की जगह मिलेगी, इसे लेकर भी एक सूची तैयार की गई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शाह की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय एजेंसी को बिहार भाजपा द्वारा जो सूची सौपी गई है उसमें 68 नेताओं का नाम शामिल है. ये लोग मंच पर अमित शाह के साथ मौजूद होंगे. पार्टी के बिहार प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं और कोर कमिटी के सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर और आसपास के करीब आधा दर्जन लोकसभा सीटों के प्रमुख चेहरों को मंच पर जगह मिलने की बातें कही गई है. वहीं कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भी मंच पर जगह मिलेगी. 

भाजपा की कोशिश मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, झंझारपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जैसी लोकसभा सीटों को अपने पाले में रखने के लिए बड़ी रणनीति बनाना है. अमित शाह इन तमाम लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए यहां से बड़ा संदेश देंगे. ऐसे में अमित शाह की इस रैली के बहाने पार्टी आज तिरहुत में शक्ति प्रदर्शन दिखाएगी. 

Editor's Picks