पनोरमा पब्लिक स्कूल में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने किया झंडोत्तोलन
SUPUAL : छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने तिरंगे को सलामी दी साथ ही उन्होंने पनोरमा हांस्पीटल में भी ध्वाजारोहण किया.
इस मौक़े पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गानें पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए सभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्रार्चाय श्री सत्यैद्र सिंह,तौसिफ हुसैन, गुलजारी मिश्रा,छोटन मोदक,नीरज,जारा प्रवीण, अरूण, ललित समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Editor's Picks