वैशाली में गंडक नहर में डूबने से एक बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
VAISHALI: वैशाली में गंडक नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं बच्चे की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामला जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव का है। मृतक गांव के ही राजू महतो के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बताया गया है। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान में बादल लगा हुआ था और मृतक अपने घर के सामने गंडक नहर के बांध पर खेल रहा था। इसी क्रम में उसका पैर पिछल गया और वह गहरी पानी मे चला गया।
वहीं उसे डूबता देख आसपास के लोग दौरे और उसे पानी से बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल गोरौल लाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल ने भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी लिया और कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी नियमानुकूल सहायता दिया जायेगा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गंडक नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद आगे की करवाई की जायेगी।