जन्माष्टमी के छठियार को लेकर प्रसाद का भव्य भंडारा का आयोजन, प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में पहुंचे कृष्ण भक्त

जन्माष्टमी के छठियार को लेकर प्रसाद का भव्य भंडारा का आयोजन, प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में पहुंचे कृष्ण भक्त

BETIAAH : खबर प. चम्पारण जिले के बगहा से हैं जहां नगर परिषद वार्ड नंबर 26 राम धाम मंदिर मोहल्ले में शनिवार की रात जन्माष्टमी के छठियार को लेकर प्रसाद का भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। वृहद रूप से प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि स्थानीय वार्ड पार्षद सुमन सिंह सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उनके द्वारा बताया गया कि हर साल की भाती इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा भव्य रूप से की गई। 

छठवें दिन श्रीकृष्ण के छठियार का आयोजन किया गया।  जिसमें पूरे वार्ड के लोगों का सहयोग रहा। महा भंडारा का आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं पूरे मोहल्ले की जितने भी वासी, महिला बच्चे बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया हैं।  स्थानीय लोगो का इस भंडारे में भरपूर सहयोग मिलता है। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे मोहल्ले के लोगों का भरपूर सहयोग रहा है। बड़ी संख्या में सभी लोग भंडारे के कार्यक्रम में मौजूद रह प्रसाद ग्रहण किया।

Editor's Picks