कटिहार में टला बड़ा हादसा , गैस सिलेंडर से लदे चलती ट्रक में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों की तत्परता से टल गई विपदा
कटिहार- जिला में बड़ा हादसा टल गया है., गैस सिलेंडर से लदे चलती ट्रक में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मोर्चा संभाला.
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्राणपुर से पूर्णिया खाली गैस सिलेंडर लादा ट्रक जा रहा था, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुर तुलसी कॉलेज के पास आग लग गई.
इस घटना के बारे में हिंदुस्तान पैट्रोलियम से जुड़े अधिकारी ने बताया कि हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में सिलेंडर लदे ट्रक आने के कारण आग लगी है, इस ट्रक में लगभग 380 खाली सिलेंडर था, जिसमें आग लग गई.
बहरहाल अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks