Bihar Voter List Revision: पटना डीएम ने 2 बीएलओ को किया निलंबित, मतदाता सूची पुनरीक्षण में कर रहे थे गड़बड़ी

Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसी बीच पटना डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने 2 बीएलओ को निलंबित कर दिया है..

Two BLOs suspended
Two BLOs suspended - फोटो : social media

Bihar Voter List Revision:  बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी बीच पटना डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्राथमिकी और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। दरअसल, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दो बीएलओ निलंबित 

जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि निलंबित बीएलओ के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। साथ ही नियंत्री पदाधिकारी को इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी दिया गया है।

डीएम की चेतावनी 

डीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।