पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पौधे की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया ज्ञापन, मामले में डीएम भी दिखे गंभीर
BHAGALPUR : भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के द्वारा विगत 5 जून को पर्यावरण दिवस पर जगदीशपुर प्रखंड के हड़वा ग्राम में नदी किनारे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में सैकड़ों पौधों को लगाया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध बनाने में सहायता प्रदान करना था।अभी वर्तमान में वहां लगाये गए पौधों की संख्या 600 से अधिक है। परन्तु दुःख की बात यह है कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वहां मिट्टी कटाव किया जा रहा है और पौधों को हानी पहुंचाई जा रही है।
इसी बाबत आज उक्त पौधों की सुरक्षा हेतु माननीय जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिलाधिकारी के प्रभार में माननीय डी डी सी महोदय ने इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीओ को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए डी डी सी महोदय का संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर