कैमूर में गोली लगने से जख्मी हुआ अधेड़, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कैमूर में गोली लगने से जख्मी हुआ अधेड़, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

KAIMUR : जिले के भभुआ में वार्ड संख्या 7 में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सदर अस्पताल से रेफर के दौरान बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव निवासी स्वर्गीय उदय नारायण सिंह के 52 वर्षीय पुत्र हेमा सिंह बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया की गोली कैसे लगी है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल भभुआ वार्ड 7 में अपनी निजी मकान में रह रहे थे। 

जबकि सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विनय तिवारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा बताया गया की गोली लगने से घायल है। जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 सदर अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया जहां बीच रास्ते में जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद शव का सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंची भभुआ थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Editor's Picks