गांव के पोखर में नहाने गए अधेड़ की डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा हड़कंप
NAWADA : नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के मंझिला पंचायत के गादी मंझिला गांव अवस्थित निकरा परियोजना के तहत खुदवाए गए एक तालाब में नहाने के दौरान डूबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। वहीं अधेड़ की मौत के बाद स्थानीय मुखिया ने प्रशासन से अविलंब सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है।
बताया जाता है कि गादी मंझिला गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय सरयुग मांझी स्नान करने उक्त तालाब में गए थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब के अंदर चले गए,जहां डूबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
स्थानीय मुखिया मोहम्मद इसराइल मियां ने प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने निजी तौर पर मृतक के स्वजन को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है। पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने प्रशासन से अविलम्ब अन्य सरकारी सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने की मांग की है।
REPORT - AMAN SINHA