Bihar Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहला बिहार, युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाज़ुक, इलाके में दहशत
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले पस्त पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. आज सुबह सुबह बदमाशों ने फिर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया है। ....

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले पस्त पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. आज सुबह सुबह बदमाशों ने फिर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया है। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को 'खुली चुनौती' दी है। बाजार से अपने घर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी। इस 'सनसनीखेज' वारदात के बाद इलाके में 'दहशत का माहौल' है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर 'चिंतित' नज़र आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, डोमन प्रजापत के बेटे अरविंद प्रजापत अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे। आमस थाना क्षेत्र के शमशेर का गांव निवासी अरविंद जैसे ही जीटी रोड से उतरकर अपने घर के पास पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें 'ओवरटेक' किया और 'ताबड़तोड़' फायरिंग कर दी। एक गोली अरविंद के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली लगने के बाद भी अरविंद ने 'हिम्मत' नहीं हारी और किसी तरह 'जान बचाकर' शोर मचाते हुए अपने घर की ओर भागे। उन्हें खून से लथपथ देख घरवालों ने भी 'शोर मचाना' शुरू कर दिया, जिसके बाद गांव के लोग 'इकट्ठा' हो गए। हालांकि, तब तक अपराधी मौके से 'फरार' हो चुके थे।
परिजनों ने तुरंत अरविंद को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 'प्राथमिक उपचार' के बाद उनकी 'गंभीर' हालत को देखते हुए उन्हें 'मगर मेडिकल गया' रेफर कर दिया गया है। वहां उनका 'बेहतर इलाज' जारी है।
इस 'वारदात' से पूरे आमस थाना क्षेत्र के लोगों में 'दहशत' फैल गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधी इतने 'बेखौफ' कैसे हो गए हैं कि दिनदहाड़े ऐसी 'घटनाओं' को अंजाम दे रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना की 'जांच शुरू' कर दी गई है। अपराधियों की 'धरपकड़' के लिए पुलिस की 'अलग-अलग टीमें' गठित की गई हैं। ये टीमें जीटी रोड के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों पर भी 'छापेमारी' कर रही हैं और 'संदिग्धों' की 'तलाश' में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को 'गिरफ्तार' कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मनोज कुमार