पटना में बिल्डर से रंगदारी मांग, दो दिन में दो 1.5 करोड़ वरना अंजाम भुगतना होगा...
Patna Crime: पटना में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। बिल्डर से अज्ञात अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। ...

Patna Crime: पटना में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। परसा बाजार थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी बिल्डर संजीत कुमार से अज्ञात अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में बिल्डर ने परसा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिल्डर को फोन कर साफ शब्दों में कहा गया कि “दो दिन के अंदर डेढ़ करोड़ रुपये दे दो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”
अचानक मिली इस धमकी से डरे-सहमे संजीत कुमार ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस तकनीकी निगरानी की मदद से मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और धमकी देने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी समेत वरीय पुलिस अधिकारी इस केस की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,"जिन नंबरों से कॉल आई है, उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।”
पटना में लगातार सामने आ रहे रंगदारी और धमकी के मामले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कितनी तेजी से कार्रवाई कर पाती है।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट