PATNACITY में बाढ़ के बाद अब डेंगू का कहर, एक मरीज की मौत, 16 से ज्यादा लोग भर्ती
PATNACITY : पटना सिटी में डेंगू का कहर जारी है। सोमवार की शाम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। डेंगू वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि खगड़िया जिला का 45 वर्षीय युवक को गंभीर हालत में रविवार को भर्ती कराया गया था। जिसने इलाज के दौरान सोमवार की शाम दम तोड़ दिया।
मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीज काफी सीरियस हालत में आया था। जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग के 50 बेड वाले डेंगू वार्ड में फिलहाल दो पुरुष, छह महिलाएं व पीडियाट्रिक डेंगू वार्ड में आठ मरीज समेत कुल 16 मरीज भर्ती है।
वहीं दूसरी ओर एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के 76 सैंपल की जांच में 19 डेंगू संक्रमित मरीज मिले है। विभागाध्यक्ष डॉ प्रो संजय कुमार ने बताया कि ओपीडी में इलाज़ कराने आए मरीजों में 76 का सैंपल डेंगू जांच के लिए आया था। इसमें 19 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।