सिवान में घर के दरवाजे पर बैठे शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
SIWAN : सिवान में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वीरेन्द्र मिश्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की दरवाजे पर ही बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान गंगौली गांव निवासी वीरेन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र मिश्रा अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे,तभी बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें 3 गोली वीरेन्द्र मिश्रा को जा लगी।
गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि फायरिंग करने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट