Bihar Crime News: होमगार्ड कैंप बना रणभूमि, दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थरबाज़ी, दो दर्जन से अधिक जवान घायल

Bihar Crime News:दो गुट होमगार्ड जवानों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाज़ी शुरू हो गई।...

Home Guard Camp Turns Battlefield
होमगार्ड के दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थरबाज़ी- फोटो : social Media

Bihar Crime News:प्रशिक्षण के दौरान दो गुट होमगार्ड जवानों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाज़ी शुरू हो गई।बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित होमगार्ड कैंप में सोमवार को माहौल अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार, 

करीब एक घंटे तक कैंपस ईंट-पत्थरों की बरसात में तब्दील रहा। दोनों गुटों की भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में उठाकर बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना इतनी हिंसक थी कि एंबुलेंस तक को नहीं बख्शा गया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वह घायलों को लेकर अस्पताल ले जाने पहुंचा, विवादित गुटों के जवानों ने न केवल उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि उसके साथ भी मारपीट की।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन प्रशिक्षण कैंप में पहले धक्का-मुक्की और फिर खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। भारी रोड़ेबाज़ी के चलते कैंपस में घंटों अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बना रहा।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और बलिया थाना पुलिस भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल कैंपस में पुलिस तैनात है और हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।

इस घटना ने न सिर्फ़ होमगार्ड विभाग की अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इस बात पर भी चिंता जताई जा रही है कि जब कानून-व्यवस्था संभालने का जिम्मा जिन जवानों पर है, वही खुलेआम सड़कछाप गुंडों की तरह भिड़ने लगें तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?