वैशाली में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, अब तक नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी पुलिस...

वैशाली में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, अब तक नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी पुलिस...

VAISHALI: वैशाली में ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। फिलहाल मृतक कौन है इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा अपलाईन के पोल से 6/37 के पास का है। जहां ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची काजीपुर थाना के पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। युवक उजले चेकदार कलर का फुल शर्ट एवं ब्लैक कलर का जींस पहने हुए है। मौके पर पुलिस ने शिनाख्त करने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने युवक के शव का  पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा है।

फिलहाल पुलिस युवक के शव की शिनाख्त करने में पुलिस लगी हुई है। लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। बता दें कि वैशाली में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन यहां ट्रेन से कटकर युवक अपनी जान गंवा दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks