ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मोबाइल से हुई पहचान, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मोबाइल से हुई पहचान, परिवार में मचा कोहराम

वैशाली-  हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास पैजेंसर ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री  ट्रेन की चपेट में आ जाने से कट कर मौत हो गई है.  घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास पड़ा मोबाइल भी पूरे तरह से टूट चुका है.  टूटे मोबाइल से निकले सिम कार्ड को रेल पुलिस ने दूसरे फोन में लगाकर घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया है.

मृतक मिर्जापुर समस्तीपुर जिले के सिवैसी गांव निवासी आफताब आलम का 20 वर्षीय पुत्र अहमद राजा बताया गया है. जो घर में अकेला कमाने वाला चिराग था।.

अहमद राजा काम के सिलसिले में दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था और कटिहार पैसेंजर ट्रेन पड़कर मोहिउद्दीनगर से हाजीपुर आ रहा था और हाजीपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था. वहीं  हाजीपुर स्टेशन से पहले ही ट्रेन से गिर गया और उसके चपेट में आ गया जिसके कारण उसके शरीर के  कई टुकड़े में बंट गया.

मोबाइल से निकले सिम कार्ड को लेकर रेल पुलिस ने दूसरे मोबाइल में फोन लगाया जिसके बाद उसके परिजनों को फोन की गई. घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त परिजन हाजीपुर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुनः वापस घर चले गए.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks