दोस्तों के साथ जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, छह माह पहले भाई की भी हो चुकी है हत्या

SAMASTIPUR : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोली हाईस्कूल के निकट रविवार देर शाम बाइक सवार हथियारबंद ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया कि इसी साला फरवरी में घायल के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी। 

 इससे पूर्व बदमाश भाग निकला। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान थानाक्षेत्र के मोरवा रायटोली निवासी अखिलानंद शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार शर्मा के रूप में हुई। 

सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया  कि रविवार शाम तीन दोस्तो के साथ मोरवा बाजार जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार चार पांच की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। जिसे आनंद पालन में स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक  पीएमसीएच रेफर कर दिया है

 बताते चले कि 26 फरवरी को जख्मी के छोटे भाई को भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि दोनों घटनाओं का आपसे में संबंध है।