दरभंगा में जेल से छूटकर बाहर निकले युवक को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DARBHANGA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के नौलखा और सीमा गांव के बीच का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक राधा कृष्ण सिंह को तीन अज्ञात अपराधी ने गोली मारी है। बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले ही राधा कृष्ण सिंह जेल से छूट कर बाहर आया था।
जख्मी होने के बाद बहेरी पीएचसी में जख्मी का इलाज चल रहा है। वहीँ इस घटना से जहाँ इलाके में दहशत का माहौल है। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट