सिवान में महावीरी मेला देखने पहुंचे युवक पर धारदार हथियार से हमला, सालों पहले पिता की भी हुई थी हत्या...
SIWAN: सिवान के कल्याण पूर गांव में महावीरी मेला में घूमने गए एक युवक को अपराधी ने चाकू मारकर घायल कर दिया है। घायल युवक का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना क्रम सीवान के सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की बताया जा रहा है। पीड़ित योगेंद्र राम सराय थाना क्षेत्र के नरहट गांव का निवासी है।
पीड़ित योगेंद्र राम ने बताया की वह रविवार की रात कल्याणपुर गांव में महावीरी मेला घूमने के लिए आया था। तभी उसी के गांव के रहने वाला एक युवक उसे देखते ही बाइक से उतर कर धारदार चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इधर स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी ने पीड़ित के पेट और हाथ , कमर पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोग ने घायल योगेंद्र को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले यानी 2024 में ही 13 जून को उसी युवक के द्वारा मेरे पिता जी की भी उसके द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वह फरार चल रहा था और वह जैसे ही मुझे देखा तो मेरे ऊपर भी चाकू से वार कर हत्या करने की कोशिश की है।
वहीं घटना को लेकर सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। आवेदन के आधार पर अन्य जांच में पुलिस जुटी हुई है। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
सिवान से Tabish irshad की रिपोर्ट