रक्षाबंधन के लिए मायके गयी पत्नी को लाने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रक्षाबंधन के लिए मायके गयी पत्नी को लाने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के चंडीमऊ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गयी। जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है।

मृतक की पहचान दीपनगर के रहनेवाले कृष्ण प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र दीपक प्रसाद के रूप में की गयी है। जबकि घायलों में मृतक का चचेरा भाई टुनटुन कुमार और रविन्द्र महतो शामिल हैं। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी रक्षा बंधन में मायके अस्थावां के लखनू बीघा गांव गई हुई थी। उसी को वापस ससुराल से लाने के लिए वह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मो इरफान खा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks