झगड़े के बाद पत्नी रूठकर तीन महीने से मायके में बैठी, परेशान पति नहीं झेल पाया तनाव, लगाई फांसी
KATIHAR : पत्नी की नाराजगी को दूर करने में नाकाम रहने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनिहारी थाना अंतर्गत नवाबगंज पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी परशुराम ठाकुर के बेटे 30 वर्षीय दीपक ठाकुर के रूप में की गई। घटना की जानकारी जानकारी मिलते ही मनिहारी थाना अध्यक्ष पंकज आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच करते हुए फंदे से लटक रहे शव को उतारा ।
घटना सोमवार रात की है। पड़ोसियों ने बताया कि दीपक ठाकुर का अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण महिला पिछले तीन महीने से मायके में रह रही थी, इसके चलते दीपक ठाकुर मानसिक तनाव में रह रहे थे।
सैलुन चलाता था मृतक
पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह ने बताया कि नवाबगंज ठाकुरबारी चौक पर सैलून चलाते थे। कुछ साल पहले केवाला पंचायत से आकर नवाबगंज में घर बनाए थे। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद था, जो शायद इस दुखद घटना का कारण बना।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दीपक ठाकुर के इस कदम से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना अध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हर संभव पहलू को खंगालने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।