नालंदा में जन्माष्टमी के बाद पूजा सामग्री का विसर्जन करने गयी 3 बच्चियां पईन में डूबी, एक की हुई मौत, दो की लोगों ने बचाई जान
NALANDA : नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में जन्माष्टमी के बाद पूजा सामग्री विसर्जन के दौरान पइन में 3 बच्चे डूब गए। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 बच्चियों को बचा लिया। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। मृतका सुनील बिंद की 12 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी बताई जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि जन्माष्टमी पूजा के बाद बच्चे पूजा सामग्री विसर्जन के लिए गए थे। विसर्जन के बाद स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चल गई और डूबने लगी। काफी मशक्कत के बाद 2 बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी।
मृतका सातवीं कक्षा की छात्रा थी। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट