खाने के साथ अब जोमैटो पर कर सकेंगे फिल्मों की टिकटों की बुकिंग, इस बड़ी कंपनी के साथ की 2048 करोड़ की डील

खाने के साथ अब जोमैटो पर कर सकेंगे फिल्मों की टिकटों की बुकिंग, इस बड़ी कंपनी के साथ की 2048 करोड़ की डील

DESK : भारत में समय पर खाने की फुड डिलीवरी करने के लिए प्रसिद्ध जोमैटो पर अब मूवी टिकटों की बुकिंग भी कर सकेंगे। कंपनी ने कुछ दिन पहले इसके संकेत दिए थे। अब जोमैटो ने इसकी घोषणा कर दी है। जोमैटो ने पेटीएम के साथ एक बड़ी डील की है। जिसके तहत अब पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस के राइट्स जौमेटो के पास आ जाएंगे. Zomato ने यह डील 2048 करोड़ में की है। बता दें बुक माय शो की तरह पेटीएम से भी सीधे मूवी टिकट की बुकिंग करने की सुविधा थी।

पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस, जिसमें फिल्म टिकटों की बुकिंग शामिल है, जोमैटो के लिए एक नए बाजार में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करता है। इस सौदे से जोमैटो को अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने और अपनी सेवाओं को विविध बनाने में मदद मिलेगी। इस डील की कीमत 2048.4 करोड़ रुपये है, जो जोमैटो के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार होगा। इस अधिग्रहण से जोमैटो को अपने कारोबार में विविधता लाने और नए क्षेत्रों में विस्तार करने में मदद मिलेगी।

पेटीएम ने कहा कि उसने अपने इंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को Zomato को बेचने के लिए पक्का समझौता किया है, जिसमें मूवी, खेल और इवेंट (लाइव परफॉरमेंस) टिकटिंग शामिल है. कुल 280 पेटीएम कर्मचारी जोमैटो में चले जाएंगे. पेटीएम ने कहा कि 12 महीने तक मूवी और इवेंट टिकट पेटीएम ऐप के साथ-साथ टिकट न्‍यू और इनसाइडर प्‍लेटफॉर्म पर भी उपलब्‍ध रहेंगे, ताकि यूजर्स और मर्चेंट पार्टीशिपेंट्स के लिए आसानी हो. पेटीएम ने कहा कि इस तिमाही के अंदर लेनदेन पूरा होने की उम्‍मीद है

जौमेटो के लिए नए क्षेत्र विस्तार का मौका

वहीं जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, “हमें पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने का अवसर मिलने पर खुशी है। यह सौदा हमारे लिए एक नए क्षेत्र में विस्तार करने और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है।” इस डील से जोमैटो को अपने कारोबार में विविधता लाने और नए क्षेत्रों में विस्तार करने में मदद मिलेगी, जबकि पेटीएम अपने कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करने में मदद मिलेगी। जोमैटो ने कहा कि वह अगले कुछ सप्‍ताह में नया ऐप डिस्ट्रिक्ट पेश करेगा


Editor's Picks