सियासत के साथ क्रिकेट की पिच पर कमाल, जनविश्वास यात्रा के दौरान क्रिकेटर बने तेजस्वी यादव, जमकर लगाए शॉट

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव क्रिकेट के कितने शौकिन हैं। यह बात तो किसी से छुपी हुई नहीं हैं। तेजस्वी यादव को बस एक मौका चाहिए होता है। फिर वह बल्ला लेकर एक अलग ही अंदाज में दिखते हैं। तेजस्वी की शॉट भी बहुत पसंद की जाती है। तेजस्वी डिप्टी सीएम रहते हुए भी कई बार क्रिकेट खेलते नजर आएं है। वहीं बिहार की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के पहले जब वह राजद विधायक के साथ अपने आवास में थे तब भी उन्होंने क्रिकेट का आनंद उठाया था। वहीं एक बार फिर तेजस्वी यादव को क्रिकेट पीच पर दिखा गया है।

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों जनविश्वास यात्रा पर हैं। इस दौरान वह सूबे के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं। बीती रात तेजस्वी की यात्रा कटिहार में थी। जहां विश्राम के बाद आज सुबह उनकी यात्रा कटिहार से आगे बढ़ी। वहीं कटिहार से यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव यहां अलग अंदाज में देखें। कटिहार मेडिकल कॉलेज गेस्ट हाउस मे रात्रि विश्रम के बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के लिये आगे जाने से पहले मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान मे क्रिकेट खेलते दिखे। 

बताया जा रहा है कि तेजस्वी की ने जब मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को क्रिकेट खेलते हुए देखे तो वह भी मैदान में पहुंच गए। इसके बाद तेजस्वी ने बल्ला थाम लिया। वहीं तेजस्वी को उनके साथ क्रिकेट खेलता देख छात्रों में काफी उत्साह दिखा। तेजस्वी ने बल्ला लेकर शॉट भी लगाएं। तेजस्वी यादव को क्रिकेटर के रुप में देख वहां के लोगों ने खूब इन्जॉय किया। 

तेजस्वी यादव की यात्रा आज कटिहार से शुरू हुई है। तेजस्वी आज कटिहार से यात्रा शुरू कर भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर जाएंगे। मुंगेर में तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं यात्रा से निकलने से पहले तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत किया। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि, उन्हें उनकी विश्वास यात्रा में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी ने कहा कि रोड शो के दौरान इतनी भीड़ हो रही है कि वह तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि, अगर हम किसी जिले में देर रात भी पहुंच रहे हैं तो वहां जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। राजद समर्थक आधी रात में भी तेजस्वी को देखने और सुनने के लिए खड़े मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का जो प्यार और विश्वास है उस पर खड़े उतरेंगे। 

श्याम की रिपोर्ट