सिपाही भर्ती परीक्षा देने घर से निकले बाइक सवार युवक से साथ हुआ हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से हुई मौत
HAJIPUR : महुआ थाना क्षेत्र के अक्षय वट राय कालेज के निकट टैक्टर की ठोकर से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बौचहा थाना क्षेत्र के करहरा हरदास निवासी संतलाल महतो के 22 वर्षीय पुत्र शशि कुमार बताया गया है। घटना की जानकारी स्वजन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंच गए।
बताया गया कि शशि कुमार मुजफ्फरपुर अपने घर से सुबह 7:00 बजे सिपाही भर्ती का लिखित परीक्षा देने हाजीपुर आ रहा था। इसी दौरान महुआ थाना क्षेत्र के अक्षय वट राय कालेज के निकट और नियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पोस्टमार्टम कराने के पश्चात स्वजन को शव सौंप दिया। स्वजन शव लेकर मुजफ्फरपुर गांव चले गए। घटना के संबंध में मृतक के पिता संत लाल महतो ने कहा कि हमारे पुत्र शशि कुमार अपने घर से सात बजे हाजीपुर में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए निकला था।
सूचना मिली कि महुआ थाना के मधौल में ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गई। शशि कुमार तीन भाई में सबसे छोटे थे। घटना के बाद स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।