पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का प्रतियोगिता में हुआ रोमांचक मुकाबला, एक ही दिन होगा दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेली जा रही है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि समय अभाव के कारण एक दिन में चार - चार मैच आयोजित की जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता दिनांक 23 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। सभी रजिस्टर क्लबों टाईसीट एवं नियम व शर्तें उपलब्ध करा दी गई है।
प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व पूर्व क्रिकेटर मो मंजर मोहशिम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत खेल की शुरुआत किए। वहीं मैच परिणाम में माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा बनाम उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 13 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाई। जिसमें अद्वैत ने 41 गेंद में 25 रन एवं अपूर्व भास्कर ने 30 गेंदों में 15 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 4 विकेट, रोहित ने 3 विकेट एवं अभिषेक 1 विकेट प्राप्त किया। उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के गेंदबाज क्षितिज के धातक गेंदबाजी के कारण जीत के लिए 91 रनों का पीछा करते हुए माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा ने 8 ओवर में आल आउट हो कर मात्र 33 रन ही बना पाई। उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल ने यह मैच 57 रनों से जीत कर सेमीफाइनल मुकाबला में। उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान क्षितिज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट एवं अपूर्व 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए क्षितिज को सभी पूर्व क्रिकेटर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
एक अन्य मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर मात्र 18 रन ही बना पाई। एचिभर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नसीम ने 3 विकेट, मिथुन ने 2 विकेट प्राप्त किया। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 ओवर 4 गेंदों में 1 विकेट खोकर 20 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबला में प्रवेश किया। एचिभर क्रिकेट अकादमी की ओर से अब्बू बकर ने 8 रन,नसीम ने 7 रन का योगदान दिया। एचिभर क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीत हासिल कर क्रिकेट बालक वर्ग प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला में।
मैच अंपायर के रूप में स्टेट पैनल ग्रेड "ए" मो नैयर अली, अनमोल कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार सिंह थे. अब दोनों सेमीफाइनल मुकाबला एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी" , मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, वेदांत, शुभम् , रितेश कुमार झा, आशुतोष, कुंदन कुमार सिंह, प्रिंस पटेल, अमित कुमार झा, अमृत साजन के साथ - साथ स्कूल के निदेशक निकेश गिलमल, विनीत कुमार, सरजील असर आदि उपस्थित थे।