अनियंत्रित बस ने बाइक सवार मामा भांजी को कुचला, दोनों की मौत से मचा कोहराम, पुलिस कर रही है मामले की जांच
गोपालगंज- जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी एनएच 27 पर अनियंत्रित बस के धक्के से मामा भांजी की मौत हो गई। वही पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के दौउदापुर गांव निवासी 17 वर्षीय मुकेश कुमार और उसकी भांजी उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर निवासी बीरन चौहान की दस वर्षीय बेटी खुशी कुमारी बताी जा रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुकेश कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी 10 वर्षीय भांजी को बाइक पर बैठा कर दौदा से यूपी के फाजिल नागर जा रहे थे , इसी बीच जैसे ही बाइक सवार मामा भांजा बथना कुटी के पास पहुंचे ही थे की तभी एक अनियंत्रित दिल्ली जाने वाली बस ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया।
वही इस हादसे के बाद मौके पर ही 10वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया जबकि उसका मामा बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो के मदद से जख्मी बच्ची के मामा मुकेश को इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया वही सदर अस्पताल पहुंचे किशोर का इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.
रिपोर्ट- मनन अहमद