बाइक से जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप फूंका

बाइक से जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप फूंका

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी स्थित एनएच 27 पर एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो किशोर को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगो के मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअपमें आग लगा दी जिससे पिकअप धू-धू कर जलने लगी। फिलहाल फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर पूरी तरह से काबू पा ली है। जख्मी लोगो में बंजारी निवासी छोटू कुमार तिवारी हिमांशु कुमार शामिल है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी दोनो किशोर बाइक पर सवार होकर  छोटू अपने बुआ के बेटा के साथ अपने पिता के दसकर्म कराकर बाइक पर सवार होकर  घर लौट रहे थे तभी चैनपट्टी गांव के पास एनएच 27 पर अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को  जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही दोनो किशोर मौके पर ही गिरकर बूरी तरह जख्मी हो गए जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। जिससे आवागान कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया। इस दौरान पुलिस के मौजूदगी में अक्रोशित लोगो ने पिकअप में आग लगा दी। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जबकि पिकअप धू धू कर जलने लगी। हालाकि पुलिस ने आक्रोशित इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

REPORT - MANAN AHMAD

Editor's Picks