पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबले में अनंत सागर ने स्वर्ण पदक जीता
PATNA: गिरजा कुँवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनंत सागर ने 21 मिनट 47.17 सेकेण्ड का समय लेकर पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबले में बालक अंडर-19 के 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा का रजत एवं कांस्य पदक क्रमशः महादेव उच्च विद्यालय के जितेन्द्र कुमार (23 मिनट 11.37 सेकेण्ड) एवं शशि प्रकाश (24 मिनट 58.39 सेकेण्ड) ने जीता।
स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकर के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वाॅलीबाॅल के बालक अंडर-19 का खिताब संत डोमनिक सोवियो ने अनुग्रह नारायण हाई स्कूल को 25-13, 25-19 के सीधे सेट में हराया। वहीं बालक अंडर-14 में नाजरथ एकेडमी ने उषा मार्टिन स्कूल को 25-10, 25-11 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग अंडर-14 मुकाबले में मध्य विद्यालय मोकामा ने जी0डी0 गोयनका को 25-11, 25-15 से हराकर खिताब जीता।
मंगलवार को प्रारंभ हुए खो-खो मुकाबले के बालक अंडर-14 के प्रथम सेमी फाईनल में एम0एस0 कंडाप, संपतचक ने शिवम काॅन्वेंट, कंकड़बाग को 3 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमी फाईनल में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय ने मध्य विद्यालय, सबनीमा, अथमलगोला को 6 अंकों से हराया। बालिका अंडर-14 के प्रथम सेमी फाईमल में संत जोसेफ काॅन्वेंट गल्स स्कूल, बाढ़ ने माउंट एवरेस्ट, कंकड़बाग को 4 अंकों से हराया एवं दूसरे सेमी फाईनल में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय, मोगलपुरा ने नाथन इंटरनेशनल स्कूल को 14 अंकों से हराया। बालिका अंडर-17 के प्रथम सेमी फाईनल में नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ने त्रिभुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय, नौबतपुर को 4 अंकों से वहीं दूसरे सेमी फाईनल में संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़ ने शिवम काॅन्वेंट, कंकड़बाग को 5 अंकों से हराया। खो-खो के बालिका अंडर-19 के प्रथम सेमी फाईनल में श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय, मसौढ़ी ने संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़ को 1 अंक से वहीं दूसरे सेमी फाईनल में आर0पी0एस0 पब्लिक स्कूल ने उषा मार्टिन संपतचक को 1 अंक से हराकर फाईनल में जगह बनायी।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं:-
एथलेटिक्स
शाॅटपुट बालक अंडर-14
1. मनीष सागर - मध्य विद्यालय, अंध्रा चैकी, बिक्रम।
2. रूस्तम कुमार - उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदपुर।
3. कुन्दन कुमार - नाथन इंटरनेशनल स्कूल, पटना।
डिस्कस थ्रो बालक अंडर-14
1. राहुल कुमार - ए0पी0एस0।
2. सुरज कुमार - ए0पी0एस0।
3. कुन्दन कुमार - नाथन इंटरनेशनल स्कूल, पटना।
हाई जम्प बालक अंडर-14
1. अमित रौशन - शिवम काॅन्वेंट, पटना।
2. रूस्तम कुमार - ए0पी0एस0, मनेर।
3. आजाद कुमार - शिवम इंटरनेशनल, फुलवारी।
4 ग 100 मीटर रिले बालक अंडर-14
1. शुभम कुमार, अभिजित कुमार, उत्सव राज, केशव कुमार - संत कैरेन्स हाई स्कूल, गोला रोड, पटना।
2. गोलु कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार - सत्यम इंटरनेशनल, पटना।
3. सुरज कुमार, सुरज कुमार-2, श्रवण कुमार, मिथिलेश कुमार - पाटलिपुत्र विद्यापीठ, हनुमान नगर।
हाई जम्प बालक अंडर-14
1. अमित रौशन - शिवम काॅन्वेंट, पटना।
2. रूस्तम कुमार - ए0पी0एस0, मनेर।
3. आजाद कुमार - शिवम इंटरनेशनल, फुलवारी।
100 मीटर बालिका अंडर-14
1. सान्या कुमारी - संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।
2. रोश्यल रंजीत - नेट्रोडेम
3. अस्तुति कुमारी - संत कैरेन्स हाई स्कूल।
400 मीटर बालिका अंडर-14
1. सपना कुमारी - राम मोहन राय सेमिनरी।
2. अनन्या श्री - संत कैरेन्स हाई स्कूल, गोला रोड।
3. मुस्कान परवीन - आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल।
हाई जम्प बालिका अंडर-14
1. यासमिन परवीन - कस्तुरबा गांधी, खगौल।
2. मिक्की कुमारी - संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।
2. करिना कुमारी - संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।