दहेज़ में दो लाख़ नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को आग से जलाया, पीड़िता ने आईजी से मिलकर लगाईं न्याय की गुहार
MUZAFFARPUR : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन उसी रिश्ते के बीच जब पैसे की लालच और पैसे की भूख सामने आ जाती है तो फिर वह रिश्ता रिश्ता नहीं रहता। बल्कि हैवानियत का रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र से सामने आया है।
पूरे मामले को लेकर पीड़ित अनुराधा कुमारी ने तिरहुत रेंज के आईजी से मिलकर एक आवेदन सौंपा है। जिसमें पीड़ित अनुराधा कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी 2013 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी दीपक पटेल के साथ हुई थी।
कहा की शादी में मेरे परिजनों के द्वारा मौजूदा स्थिति के अनुसार मेरे ससुराल वाले को उपहार स्वरूप लाखों का कैश और सामान दिया गया था। लेकिन शादी के बाद से ही अनुराधा कुमारी को ससुराल वालों द्वारा लगातार और दहेज लाने की बात कही जा रही थी। जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत में हुई। लेकिन ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं हुए। एक बार फिर मेरे सास ससुर देवर और पति ने मिलकर मुझे पैसों के लिए खूब मारा पीटा और जान मारने की नीयत से मुझे पटक कर मेरे प्राइवेट पार्ट को जला दिया।
कहा की हंगामा होने पर स्थानीय लोग जुट गए। जिससे मेरी जान बच गई। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर मैं स्थानीय थाना से जाकर मिली और पूरे मामले का लिखित आवेदन दिया। लेकिन स्थानीय थाना के द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके बाद आज तिरहुत रेंज के आईजी से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाई हूं। मुझे आशा है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट