सारण में एक और हत्या, युवक का शव बोरे में पैक कर नाले में फेंका, इलाके में मचा हड़कंप

सारण में एक और हत्या, युवक का शव बोरे में पैक कर नाले में फेंका, इलाके में मचा हड़कंप

CHHAPRA : सारण जिले में कुछ दिन पहले ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामना आया था। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब सारण में फिर एक हत्या का मामला सामना आया है। यहां नाले में फेंके गए बोरे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

युवक का शव नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला मछली मंडी के  खनुआ नाला में फेंका हुआ था। घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने छपरा शहरी क्षेत्र में एक युवक का बोरे में पैक शव नाला से बरामद किया गया है। फ़िलहाल शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

कीचड़ से सने शव से लोगों ने बनाई दूरी तो थानाध्यक्ष आए आगे

नाले में पड़े हुए शव को देखने के लिए हजारों लोग जुटे थे। नाले पर भारी भीड़ के बाद शव को कीचड़ युक्त पानी से बाहर निकालने के लिए लोगों से रस्सी खींचने का अनुरोध किया जाता रहा लेकिन कोई भी कुछ भी सुनने को तैयार नही थे। जिसके बाद  थानाध्यक्ष संजीव कुमार मानवता दिखाते हुए खुद शव वाले बोरे का रस्सी पकड़कर नाले से खींचने लगे। इसके बाद उपस्थिति लोगो ने शव बाहर निकालने के लिए आगे आए।

Editor's Picks