यूपी में महिलाओं को इंसाफ दिलाएंगी अपर्णा यादव, योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की बहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

यूपी में महिलाओं को इंसाफ दिलाएंगी अपर्णा यादव, योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की बहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

LUCKNOW : यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव अब यूपी में महिलाओं को इंसाफ दिलाएंगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्रदेश की महिला आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा में शामिल होने के बाद यह पहली बार है, जप योगी सरकार ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि अर्पणा यादव मुलायम सिंह थादव की दुसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है।

अपर्णा को यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना मंगलवार की शाम जारी हुई। महिला कल्याण अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है। अपर्णा के साथ ही गोरखपुर की चारू चौधरी को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में हुई थी शामिल

2022 से ठीक पहले अपर्णा ने अचानक सपा से भाजपा में जाने का फैसला किया और शामिल भी हो गईं। तब माना जा रहा था कि उन्हें दोबारा लखनऊ कैंट से ही भाजपा भी मौका दे सकती है। लेकिन तब से लेकर अब तक अपर्णा को कहीं कोई मौका नहीं दिया गया था। भाजपा के प्रचार के लिए भी वह उतरीं लेकिन डिंपल और अखिलेश के खिलाफ प्रचार से दूर ही रही थीं। अब एक बार फिर सपा दोबारा यूपी में ताकतवर हुई है तो अपर्णा को भाजपा में मौका मिलने के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।

बता दें कि अपर्णा यादव राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखती है और वे महिला अधिकारों पर भी मुखर रहीं हैं। पहली बार बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने के बाद अपर्णा राय अचानक से फिर सुर्खियों में आ गई हैं. साथ ही इसे यादव वोटों में भाजपा की सेंध की कोशिश माना जा रहा है. हालांकि अपर्णा की नियुक्ति से समाजवादी खेमे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा

अपर्णा यादव मुलायम की दूसरी पत्‍नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। अपर्णा और प्रतीक यादव ने स्कूली दिनों के दौरान जान पहचान के बाद लव मैरिज की थी। अपर्णा को अखिलेश यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट उतारा था। हालांकि वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हार गई थीं।

REPORT - RITIK KUMAR 



Editor's Picks