आशुतोष शाही हत्याकांड : घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बाइक पर भागते दिखे अपराधी

MUZAFFARPUR : शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनका मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दो बाइक पर सवार तीन अपराधी भागते दिख रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है की अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था। वहीँ आज नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की और परिजनों को मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री से पूरे मामले को लेकर इस्तीफा की मांग कर दी। 

घटना के बाद मचा हड़कंप

बतात चलें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई स्थित मारवाड़ी हाई स्कूल के पास की है। जहां शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने वकील के घर पर बैठे थे। तभी दो बाइक से 4 अपराधी वहां पहुंचे और सभी लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौत हो गई। जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में घायल सभी व्यक्ति को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस महकने में हड़कंप मच गया। मौके पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, टाउन डीएसपी राघव दयाल सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच की। 

वकील के घर पर बैठे थे प्रॉपर्टी डीलर

आपको को बताते चले की मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने वकील के घर पर बैठे हुए थे। किसी बात पर डिस्कस कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों वहा पहुंचे और वकील के घर के अंदर प्रवेश कर आशुतोष शाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौत हो गई। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपनी वकील के साथ अंदर कमरे में बैठे हुए थे। तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों के द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। 

घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी पूर्व मेयर समीर हत्याकांड

आपको बताते चले की देर रात अपराधी जिस जगह मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही को मौत के घाट उतारा। उससे महज 100 मीटर आगे 2020 में मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की भी अत्याधुनिक हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें आशुतोष शाही को भी आरोपित किया गया था। 

प्रॉपर्टी डीलर की एक बड़े गिरोह से चल रही थी अदावत

मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की एक बड़े गिरोह से काफी दिनों से अदावत चल रही थी। जिसको लेकर आशुतोष शाही ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने एक बड़े गिरोह के सरगना को गिरफ्तार भी किया था। बाद में जमानत मिल जाने के बाद फिर गिरोह का सरगना जेल से बाहर हो गया था।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट