आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री, नई सरकार में इन लोगों ने ली मंत्री पद कि शपथ, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बड़ा बदलाव

आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री, नई सरकार में इन लोगों ने ली मंत्री पद कि शपथ, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बड़ा बदलाव

Political News : दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने शनिवार को अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लिया. राज निवास में एक समारोह के दौरान आतिशी ने अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ली. इस शपथ के साथ आम आदमी पार्टी ने लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाई है.  पार्टी द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत के अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं.इन सबको उप राज्यपाल ने मंत्री पद कि शपथ दिलाई. 


अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है. आतिशी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला मुख्मंत्री रह चुकी हैं. अब आतिशी भी इसी कड़ी में शामिल हो गई हैं. वहीं आप की ओर से अरविंद केजरीवाल के दिल्ली कि मुख्यमंत्री बनने वाली वह दूसरी आप नेता है. 


अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे सीएम पद कि कुर्सी छोड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. अब आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. 

Editor's Picks