AURANGABAD CRIME : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करनेवाले युवक को पुलिस ने कराई जेल की सैर
AURANGABAD : जिले की साइबर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताई कि औरंगाबाद जिला के एक गांव की महिला ने साइबर थाना में 3 जुलाई 2024 को एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने के मामले में जानकारी दिया।
उक्त सूचना के आलोक में साइबर पुलिस 3 जुलाई 2024 को ही सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। साइबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यप के आधार पर इस कांड के अभियुक्त मदनपुर थाना क्षेत्र के निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र बसंत चौधरी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट - औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर