जन विश्वास यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचने से पूर्व तेजस्वी के कार्यक्रम का टूटा मंच, मचा हड़कंप
SITAMADHI : खबर सीतामढ़ी से है, जहां तेजस्वी यादव की जनविश्श्वास यात्रा के लिए बनाया गया मंच टूट गया है। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि जब यह हादसा हुआ, उस समय तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थानीय डूमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी के आगमन से पहले बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मंच पर जुट गए थे। जिसके कारण मंच पर भार अधिक हो गया और वह टूट गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद समेत कई प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद थे। जिन्हें गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है। कई लोग बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।
आज से शुरू हुआ है तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा आज से ही शुरू हुई है। मुजफ्फरपुर से शुरू हुई यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव आज शिवहर और फिर सीतामढ़ी में जनसभा करनेवाले हैं।
REPORT - AVINASH KUMAR