बेगूसराय में लालू यादव के घर में लगी आग, 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 3 की हालत नाजुक

बेगूसराय : जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. बेगूसराय में घर में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है.

खबर के मुताबिक बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना इलाके के साहेबपुरकमाल गांव में मंगलवार की देर रात लालू यादव के घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की  जिंदा जलने से मौत हो गई. 

बताया जाता है कि घर में आग लगने की वजह से दादी और पोते की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं.

जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.इस खबर के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट