BEGUSARAI NEWS : बेगूसराय जेल में हुई मौत की होगी उच्च स्तरीय जांच आदेश, बखरी विधायक के अपील पर मुख्यमंत्री ने दिया आदेश
BEGUSARAI : पिछले दिनों बखरी के घाघरा पंचायत के एक युवक की जेल में ही संदेहास्पद मौत हो गई। मौत के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट ने परिवार को बिना सूचना दिए शव का पोस्टमार्टम करके उसके घर पर भेज दिया। आनन फानन में बिना परिवार को सूचना दिए शव का पोस्टमार्टम करना जेल सुपरीटेंडेंट का संदेह के घेरे में आना लाजिमी है। उपर्युक्त बातें बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में घाघरा स्थित उस युवक के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कही।
सीएम ने दिया उच्चस्तरीय जांच कराने का आदेश
उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस बाबत हमारे बखरी विधायक माननीय सूर्यकांत पासवान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेगूसराय जेल सुपरिंटेंडेंट के इस रवैया से अवगत कराकर उच्च स्तरीय जाट की मांग किए थे,विधायक के अपील पर मुख्यमंत्री ने जेल में मौत का उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया।
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने संयुक्त रूप से कहा की बिहार के अंदर अपराधिक घटना चरम पर है ही,अब जेल के अंदर भी जेल सुपरिंटेंडेंट के मिली भगत से किसी की हत्या या मौत होती है यह काफी विचारणीय विषय है बाहर तो लोग असुरक्षित हैं ही अब जेल में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेगूसराय जेल में एक युवक की मौत के बाद बिना परिवार को सूचित किये शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके शव को उसके घर भेज दिया।
आज पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,विधायक सूर्यकांत पासवान,ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार सहित कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। इन नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासनदिया।