बेतिया पुलिस ने शिक्षक हत्याकांड के साथ सीएसपी लूटकांड का किया खुलासा, तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बेतिया पुलिस ने शिक्षक हत्याकांड के साथ सीएसपी लूटकांड का किया खुलासा, तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मटियरिया थाना क्षेत्र में शिक्षक लालबाबू हत्याकांड व सीएसपी लूटकांड का बेतिया पुलिस ने खुलासा किया है। दोनो कांडो में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी एकनाली बंदूक , 13 जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। 

इस संबंध में बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की 16 जनवरी को मटियरिया थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालक से बाईक लूट ली गई थी। 

साथ 18 जनवरी को इसी थाना क्षेत्र के एक शिक्षक लालबाबू सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई थी। दोनों ही मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

एसपी ने कहा की छापेमारी कर तीनों अभियुक्तो को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ घटना को लेकर तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है पूछताछ में। सभी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks