शिक्षक दिवस को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने 25 शिक्षकों को किया सम्मानित, बेहतर टीचिंग के लिए डीएम ने की हौसला अफजाई
BHAGALPUR : आज पूरे देश में धूमधाम से अलग अलग शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में भागलपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से समीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिले के 25 शिक्षकों को बेहतर टीचिंग के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शिक्षकों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि समाज के बेहतर निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान है।
वहीं सम्मानित शिक्षकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए ईमानदारी से अपने कार्यों के निर्वहन की बात कही। बता दें कि भागलपुर की दो शिक्षिकाओं को बेहतर टीचिंग के लिए आज पटना में शिक्षा मंत्री ने भी सम्मानित किया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट
Editor's Picks