भागलपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री, सरकार पर प्रभावितों की मदद नहीं करने का लगाया आरोप

भागलपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री, सरकार पर प्रभावितों की मदद नहीं करने का लगाया आरोप

भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज टीएनबी. कॉलेजिएट स्कूल मैदान और पुराने इवनिंग कॉलेज परिसर में शरण ले रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर बाढ़ पीड़ितों ने माननीय विधायक से सरकार द्वारा कोई राहत उपलब्ध नही कराने की शिकायत की। पीड़ितों ने कहा हमलोगों को प्लास्टिक सीट के अलावा न तो भोजन और न हीं कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया है, चारा के आभाव में हमारे पशुओं का हालत खराब हो रहा है। 

विधायक श्री शर्मा ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि मैं आपकी शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुँचाकर सरकारी सहायता दिलाना सुनिश्चित करूँगा तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के संज्ञान में भी इस मामले को दूँगा। इस क्रम में तकरीबन 500 परिवारों को चुड़ा, गुड़ एवं सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर उनके साथ बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डा. अभय आनन्द, शिवशंकर सिन्हा, जयशंकर ठाकुर, तुलसी मोहन झा, विष्णु कुमार निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, बन्टी कुमार, छोटू कुमार, कैलाश महतो, रविन्द्र कुमार, दयानन्द मंडल, प्रकाश मंडल इत्यादि उपस्थित थे।

रिपोर्ट - बाल मुकुंद कुमार

Editor's Picks