Bihar Crime News: नवादा में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोद-गोदकर की हत्या
Bihar Crime News: बिहार के नवादा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पिता घर में सो रहे थे उसी वक्त बेटे ने चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। जानकारी अनुसार शराब के नशे में पुत्र ने अपने ही पिता को चाकू मार कर हत्या कर दिया।
दरअसल, मामला नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ओदपुरा गांव का है। कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को चाकू मार कर हत्या कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ओदपुरा गांव निवासी इंदल मांझी के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि पिता और बड़े पुत्र में किसी बात को लेकर हमेशा विवाद हुआ करता था।
बीते रात भी पुत्र शराब नशे में आकर अपने पिता से झगड़ा किया। वहीं जब पिता सो रहे थे तभी पुत्र ने अपने पिता को चाकू मारकर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते हैं थाना प्रभारी अजय कुमार तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट