BIHAR CRIME NEWS : बेतिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने चीते की खाल किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को तैनात सशस्त्र सीमा बल की 44 वीं बटालियन के जवानों ने कल देर रात 2 बजे नेपाल से भारत की तरफ आ रहे दो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगे l इस बीच टीम ने चारों तरफ से घेरा बना कर धर दबोचा l
पकड़े गए व्यक्ति एवं मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई l जिस पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत त्वरित उचित कार्यवाही करते हुए समवाय प्रभारी को सूचना दी गयी l समवाय प्रभार बी.एस. जडेजा द्वारा बताया गया की पूर्व आसूचना के आधार पर यह नाका लगाया गया था l जिसमे पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नवल किशोर साहनी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र बिष्णु देव साहनी, ग्राम - मचगांव, पोस्ट-कालिया सदर, पुलिस स्टेशन-असमटोल, जिला - बारा, (नेपाल) एवं दूसरा अभियुक्त सेरिंग दोर्जे लामा, उम्र 40 वर्ष, पुत्र छोटे तमांग, ग्राम-जैतापुर, पोस्ट-कालिया, थाना-जैतापुर, जिला-जैतापुर (नेपाल) के रूप मे हुई है l
अभियुक्त तेंदुए की खाल को नेपाल से भारत में तस्करी करने के लिए ला रहा था l इस खाल को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था l पकड़े गए अभियुक्त को मय अवैध खाल सहित नजदीकी फारेस्ट ऑफिस, वन परिसर पदाधिकारी ठोरी वन परिसर ठोरी को न्यायिक हिरासत के लिए सुपुर्द कर दिया गया है l
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट