शिक्षा विभाग ने 59 अधिवक्ताओं को उतारा: कोर्ट केसों का तथ्य तैयार करेंगे, सरकार करेगी भुगतान,देखें लिस्ट......

Patna: शिक्षा विभाग ने मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की फौज तैयार किया है। न्यायालय में केसों की पैरवी के लिए 59 अधिवक्ताओं को तैयार किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में बताया कि सुयोग्य अधिवक्ताओं के चयन को लेकर जनवरी 2021 में विज्ञापन निकाला गया था। उस आलोक में चयन समिति ने 59 अधिवक्ताओं सेवा लेने का निर्णय लिया है। इन 59 अधिवक्ताओं की लिस्ट में 22 अधिवक्ता मुख्यालय और निदेशालय के केस को देखेंगे। जबकि 37 अधिवक्ताओं की सेवा क्षेत्रीय मुख्यालय स्तर पर ली जाएगी। प्रमंडल के लिए अनुशंसित अधिवक्ता उस प्रमंडल के जिलों का काम देखेंगे। सभी अधिवक्ता केस का तथ्य और विवरणी तैयार करेंगे ताकि न्यायालय में सरकार का पक्ष रखा जा सके।प्रत्येक तथ्य विवरणी तैयार करने के लिये अधिवक्ता को 1500 रु का भुगतान किया जाएगा। शिक्षा विभाग के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभाग में कार्यरत्त पैनल अधिवक्ता बने रहेंगे।
देखें लिस्ट.....