BIHAR FLOOD : मुंगेर में बाढ़ के पानी में मौज मस्ती करना युवकों को पड़ा महंगा, चार युवक तेज धार में हुए लापता, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

BIHAR FLOOD : मुंगेर में बाढ़ के पानी में मौज मस्ती करना युवकों को पड़ा महंगा, चार युवक तेज धार में हुए लापता, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

MUNGER : गंगा में आए बाढ़ के पानी में बच्चों और युवाओं के द्वारा किया जा रहा मौज मस्ती भारी पड़ गया है। मौज मस्ती उनके उनके जीवन के लिए काल बन रहा है। ताजा मामले में दो अलग अलग जगहों में पानी में मौज मस्ती कर रहे तीन युवक डूब गए। गोताखोरों के द्वारा अब तक शव की गंगा में खोज नही की जा सकी है। रात होने के कारण गंगा में खोजबीन किया गया है। आज पुनः शव को खोजने की प्रक्रिया की शुरू की जाएगी। 

बताते चलें की बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में साधु बाबा थान के समीप दो छात्रों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबने वालों में 14 वर्षीय चाहत कुमार पिता बब्लू पासवान नानी घर लोहची नाकी में रहता था। घर असरगंज माल खानपुर का रहने वाला है। मुकुंद कुमार पिता बालेश्वर पासवान 14 वर्ष लोहचि नाकी निवासी है दोनों मैट्रिक के छात्र है। 

गोताखोरों का कहना है कि अब नाव आने के बाद ही खोजबीन करना संभव है। वहीं दूसरा मामला मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट का है। जहां गंगा घाट पर दो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। एक दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले तो एक साथी तेज धार में बह गए।

दोनों की खोजबीन कराई गई। लेकिन युवक नहीं मिला। युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ बेगूसराय से मुंगेर पूजा पाठ करने आए थे। जहां गंगा स्नान करके पूजा करने जाते जहां स्नान करने के दौरान ही वह गायब हो गए। युवक का खोज जारी है। 

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Editor's Picks