BIHAR FLOOD NEWS: बाढ़ का पानी देखने गए बच्चे की मौत, पुल से पोखर में गिरने से गई जान

बालक की मौत,

BIHAR FLOOD NEWS: पश्चिम चंपारण जिले के  बगहा नगर थाना क्षेत्र के बडगांव में रविवार को बाढ़ का पानी देखने गए एक 12 वर्षीय बालक का पुल से पोखरा में गिरने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार की सुबह शव को पोखर से निकाल पुलिस को इसकी सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। दरअसल घटना रविवार शाम की है। 

जब गांव के कुछ लोगों के साथ अर्जुन राम का 12 वर्षीय पुत्र अनीश राम पोखरा में बाढ़ का पानी देखने गया। देखने के क्रम में पुल से गिर गया। स्थानीय लोगों तथा एसडीआरएफ टीम के द्वारा सोमवार को बच्चों की खोजबीन की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। 

वहीं मंगलवार की सुबह बालक का शव पोखर में तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बाहर निकालते हुए नगर थाना को सूचित किया। नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। 

मृत बालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी अर्जुन राम के 12 वर्षीय पुत्र अविनाश राम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार




Editor's Picks